घाघरा साइंस कॉलेज बगोदर : डांडिया व झूमर से मोहा मन 

Advertisements

घाघरा साइंस कॉलेज बगोदर : डांडिया व झूमर से मोहा मन 

डीजे न्यूज, बगोदर(गिरिडीह) : घाघरा साइंस कॉलेज में बुधवार को राष्ट्रीय योजना दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। घाघरा साइंस कॉलेज के सचिव अशोक कुमार यादव एवं प्रभारी प्राचार्य डॉ सुबीर कुमार खवास के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। तत्पश्चात राष्ट्रगान एवं एन‌एसएस गान का आयोजन किया गया। कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा जिनमें डांडिया, गरबा, झूमर, क्षेत्रीय गाना से मनमोहक प्रस्तुति दी। मंच संचालन खुशी कुमारी ने किया। ऋषभ कुमार, हर्ष कुमार, शुभम कुमार ,छोटू कुमार एवं अन्य छात्र-छात्राओं ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

घाघरा साइंस कॉलेज के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ सुनीता कुमारी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों को और छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास तथा शिक्षा के साथ सेवा के विस्तृत जानकारी दी। प्रभारी प्राचार्य डॉ सुबीर कुमार खवास के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की गई। इस मौके पर नैक-कोऑर्डिनेटर प्रो. प्रेम कुमार, प्रो. इंद्रदेव प्रसाद, प्रो. रंजन कुमार, प्रो. वासुदेव महतो, डॉ. ऋषि बाला, प्रो. अमृता ज्योति टोप्पो, डॉ. सीमा कुमारी, प्रो. प्रियांशा जायसवाल, प्रो. शबनम परवीन, प्रो. जितेंद्र कुमार, राजेंद्र कुमार रजक, भेखलाल, संतोष, अजय, अनिल , जागेश्वरी और कौशल्या उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top