घाघरा इंटर साइंस कॉलेज में शोकसभा, वक्ताओं ने कहा दिशोम गुरु के योगदान को झारखंड और देश कभी नहीं भुला पाएगा 

Advertisements

घाघरा इंटर साइंस कॉलेज में शोकसभा, वक्ताओं ने कहा दिशोम गुरु के योगदान को झारखंड और देश कभी नहीं भुला पाएगा

डीजे न्यूज, बगोदर ,गिरिडीह:

झारखंड आंदोलन के महान शख्सियत, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन के आकस्मिक निधन पर बगोदर के घाघरा इंटर साइंस कॉलेज परिसर में सोमवार को शोक सभा का आयोजन किया गया। उनकी स्मृति में दो मिनट का मौन रख भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ग ई। कहा गया कि उनके योगदान को झारखंड और देश कभी नहीं भुला पाएगा। मौके पर महाविद्यालय के सचिव प्रो अशोक कुमार यादव, प्राचार्य प्रो वसीम अहमद, शिक्षक प्रतिनिधि प्रो विजय कुमार मिश्रा, प्रो भावना कुमारी यादव, प्रो श्रद्धा मिश्रा, प्रो अनुपम अंजली सिन्हा, प्रो सुधीर कुमार राम, प्रो विनोद कुमार यादव, प्रो हेमलाल महतो, प्रो पंकज कुमार, प्रो बुधन महतो, प्रो रवि कुमार, प्रो सुरभि कुमारी, प्रो गायत्री कुमारी, कामेश्वर कुमार, प्रकाश कुमार, विक्की कुमार रजक, बीरेंद्र कुमार महतो, मधुबाला कौशिक, मो पार्वती समेत सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहे।

शोक सभा के उपरांत सभी क्लासेज स्थगित कर दिए गए ।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top