

घाघरा इंटर साइंस कॉलेज में राष्ट्रीय खेल दिवस पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित
डीजे न्यूज, बगोदर, गिरिडीह :

घाघरा इंटर साइंस कॉलेज, बगोदर में शुक्रवार को राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद्र को उनके जन्मदिवस पर याद किया गया और खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम के तहत “एक घंटा खेल के मैदान में” विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें कुल 25 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने खेल और शारीरिक स्वास्थ्य के महत्व पर अपने विचार रखे। प्रतियोगिता में कक्षा 11वीं विज्ञान की ममता यादव, 11वीं वाणिज्य की कुमकुम कुमारी, 11वीं कला के आशीष कुमार और 12वीं कला की रिंकी कुमारी के भाषण को विशेष रूप से सराहा गया।
इस मौके पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो. वसीम अहमद ने छात्रों को खेल भावना अपनाने और नियमित खेल-कूद में भाग लेने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि खेल शिक्षा का अभिन्न हिस्सा है और यह जीवन में अनुशासन, स्वास्थ्य तथा टीम भावना विकसित करता है।
कार्यक्रम में शिक्षक प्रतिनिधि प्रो. विजय कुमार मिश्रा, प्रो. भावना कुमारी यादव, प्रो. श्रद्धा मिश्रा, प्रो. अनुपम अंजली सिन्हा, प्रो. सुधीर कुमार राम, प्रो. सुभाष कुमार, प्रो. विनोद कुमार यादव, प्रो. पंकज कुमार, प्रो. रवि कुमार, प्रो. बुधन महतो सहित अन्य शिक्षक व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
