









गगनभेदी नारों और रंगारंग कार्यक्रमों के बीच हुसैनाबाद विद्यालय में लहराया तिरंगा

डीजे न्यूज, हुसैनाबाद(पलामू) : 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुक्रवार सुबह 9:30 बजे राजकीयकृत मध्य विद्यालय हुसैनाबाद के प्रांगण में प्रधानाध्यापक (एचएम) कन्हैया प्रसाद ने ध्वजारोहण किया। तिरंगे के आरोहण के साथ ही वातावरण ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ के गगनभेदी नारों से गूंज उठा, जिन्हें विद्यालय के शिक्षक मोहम्मद जुबैर अंसारी ने पूरे उत्साह के साथ लगाया। यह अवसर विशेष इसलिए भी था क्योंकि जुबैर अंसारी के सेवाकाल का यह अंतिम स्वतंत्रता दिवस था, वहीं प्रधानाध्यापक कन्हैया प्रसाद के कार्यकाल का दूसरा अंतिम स्वतंत्रता दिवस।
मौके पर शिक्षक राजेश कुमार गुप्ता, कंप्यूटर शिक्षक प्रमोद मेहता, सुषमा पांडेय, आशा कुमारी, पूनम कुमारी, पुष्पा कुमारी, रश्मि प्रकाश, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक और लंबे समय तक डीडीओ रहे रंजीत कुमार सिंह, रामेश्वर मेहता, विजय प्रसाद सिंह ‘सीताराम जी’, श्रीराम सिंह सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत वर्ग आठ की छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान, राष्ट्रीय गीत और झंडा गीत से हुई। गाने वालों में खुशी कुमारी, शिफा खातून, सुरुचि कुमारी, नंदिनी, छोटी और हर्षिका का योगदान उल्लेखनीय रहा। बच्चों ने रिदम के साथ मनमोहक नृत्य-गान प्रस्तुत किए, जिन पर दर्शक भी झूमने पर मजबूर हो गए। समय-समय पर गूंजती तालियों ने बच्चों का उत्साह और बढ़ा दिया। एंकरिंग का दायित्व शिक्षिका सुषमा पांडेय ने संभाला, जिनकी मधुर आवाज और बीच-बीच में किए गए शेर-ओ-शायरी पाठ ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। इस दौरान बच्चों को सरल भाषा में ‘ध्वजारोहण’ और ‘झंडा फहराने’ के बीच का अंतर भी समझाया गया। बताया गया कि स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से प्रधानमंत्री ध्वजारोहण करते हैं, जबकि गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति झंडा फहराते हैं। सेवानिवृत्त शिक्षक श्रीराम सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। वहीं, पूर्व डीडीओ रामेश्वर मेहता ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है और आजादी के मूल्यों को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए हमें अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों का भी पालन करना चाहिए। बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “आपका पहला धर्म पढ़ना है, सजग नागरिक बनना है और राष्ट्र की सेवा करना है।” रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झड़ी पूरे समारोह में लगी रही। लगभग तीन घंटे तक चले इस कार्यक्रम में दर्शक टस से मस नहीं हुए। अंत में प्रधानाध्यापक कन्हैया प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापन किया और आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।













































