



गीता श्लोकों का किया गया सामूहिक पाठ

डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद):श्री सत्यनारायण मंदिर स्टेशन रोड झरिया में संस्कृत पाठशाला में रविवार को आगामी गीता जयंती को ध्यान में रखते हुए श्रीमद भगवद गीता के श्लोकों का सामूहिक पाठ पढ़ाया गया। विद्यार्थियों ने गीताजी के 18 अध्याय में से श्लोकों की अंताक्षरी खेली । साथ ही गीताजी में उल्लेखित बातों को जीवन में उतारने का संकल्प लिया ।संस्कृत में कहानी पहाड़ा और संभाषण गीत का अभ्यास किया गया । संस्कृत पढ़ाने का कार्य अधिवक्ता हरीश कुमार जोशी ने किया। प्रसाद वितरण स्व प्रफुल्ल चुन्नीलाल शेठ की स्मृति में साहिल शेठ द्वारा किया गया ।
मौके पर हर्षिका गोयल, माहिरा कुमारी, माही कुमारी, पुष्पा कुमारी, कुमकुम कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, सानवी कुमारी, सुहानी कुमारी, दिव्या कुमारी, वैष्णवी कुमारी, जया कुमारी , सौम्या कुमारी, बेबी कुमारी, सोनाली कुमारी, लाडो कुमारी, संजना कुमारी, प्रियांशी कुमारी, आराध्या कुमारी, आस्था कुमारी , संध्या कुमारी, श्रेया कुमारी, मानवी पासवान, खुशी कुमारी, छोटी कुमारी , शालू कुमारी , परी कुमारी, आयशा पासवान, अर्णव कुमार वर्मा, अनिरुद्ध शौर्य , कृष कुमार , राजवीर कुमार, सत्य गुप्ता, हर्ष कुमार साव, शौर्य श्रीवास्तव, शिव कुमार, अंश साव , अनमोल कुमार, ऋतु राज कुमार, रितिक कुमार , आर्यन कुमार , सूरज ठक्कर, रौनक कुमार, अमित कुमार आदि थे ।



