गावां पावर ग्रिड पर लगा ग्रहण छटा, विन विभाग ने दिया एनओसी

Advertisements

गावां पावर ग्रिड पर लगा ग्रहण छटा, विन विभाग ने दिया एनओसी

 

भाजपा ने प्रेस वार्ता कर किया दावा-बाबूलाल के प्रयास से मिली सफलता, अब गावां-तिसरी को मिलेगी बिजली संकट से मुक्ति

 

भाकपा माले और झामुमो के दबाव में वन विभाग नहीं दे रहा था एनओसी, अब क्रेडिट लेने के लिए हैं परेशान

डीजे न्यूज, तिसरी(गिरिडीह) : वन विभाग के एनओसी की भेंट चढ़ी गावां गद्दर पावर ग्रिड से अब ग्रहण छट चुका है। अब गद्दर पावर ग्रिड जल्द ही चालू होगी और तिसरी व गावां में सुचारू रूप से बिजली आपूर्ति की जाएगी। जी हां, पूर्व मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी की पहल के बाद वन विभाग द्वारा गद्दर पावर ग्रिड से ट्रांसमिशन लाइन का एनओसी मिल गया है। इस संबंध में तिसरी में शनिवार को भाजपा ने प्रेस वार्ता आयोजित कर एनओसी पेपर के साथ इसकी विस्तृत जानकारी दी है। पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक उपाध्याय ने कहा कि गावां के गद्दर में सवा अरब की लागत से पावर ग्रिड का निर्माण कराया गया था किंतु यह पावर ग्रिड राजनीति की भेंट चढ़ गई थी। इसके कारण वन विभाग द्वारा एनओसी नहीं दिया जा रहा था। इसके वजह से पिछले पांच सालों से पावर ग्रिड से ट्रांसमिशन लाइन बाधित था। लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और सांसद अन्नपूर्णा देवी के अथक प्रयास से वन विभाग ने गद्दर पावर ग्रिड को एनओसी दे दिया है। उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी ने लगातार पीसीसीएफ से वार्ता कर एनओसी दिलाने का काम किया है। इससे माले और झामुमो के कुछ नेताओं की नींद उड़ गई है और पैरों तले जमीन खिसकती दिख रही है। अब वैसे नेता जो पावर ग्रिड चालू कराने के बाधक बने हुए थे वो लोग अब सोशल मीडिया में आकर इसका श्रेय लेने व सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की फिराक में हैं। जिला मंत्री मनोज यादव ने कहा कि सूबे की पूर्व की रघुवर दास की सरकार में सवा अरब की लागत से गद्दर पावर ग्रिड का निर्माण कराया गया था किंतु हेमंत सोरेन की सरकार बनने के बाद झामुमो और माले के लोग गद्दर पावर ग्रिड के बाधक बन गए। राजनीतिक दबाव के कारण वन विभाग ने उक्त पावर ग्रिड को एनओसी नहीं दे रहा था। लेकिन बाबूलाल मरांडी और अन्नपूर्णा देवी के अथक प्रयास से वन विभाग द्वारा एनओसी मिल गया है। बहुत जल्द ही गद्दर पावर ग्रिड से ट्रांसमिशन लाइन का काम होगा। इसके बाद तिसरी और गावां के लोगों को सुचारु रूप से बिजली मिल पाएगी। इसके लिए तिसरी और गावां की जनता ने बाबूलाल मरांडी को साधुवाद दिया है। चंदौरी मंडल अध्यक्ष सुनील साव ने कहा कि गद्दर पावर ग्रिड को चालू कराने के लिए वन विभाग द्वारा एनओसी मिलने से तिसरी और गावां के लोगों में खुशी की लहर है। मौके पर संजीत राम, मोहन बरनवाल,मो इलियास आदि मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top