
गावां में सरस्वती विसर्जन के दौरान बवाल, मुखिया समेत कई लोगों पर केस दर्ज
अबीर लगाने को लेकर शुरू हुआ विवाद मारपीट में बदला
दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
डीजे न्यूज, गांवा, गिरिडीह : गावां में सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान अबीर लगाने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। इस घटना में मुखिया परिवार और दलित टोला के लोग आमने-सामने आ गए। मारपीट के इस मामले में तीन दर्जन से अधिक नामजद और 50 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
हरिजन टोला के लोगों का आरोप – जातिसूचक शब्द कहकर की गई मारपीट
हरिजन टोला निवासी सुनील तुरी (पिता – रामधनी तुरी) ने गावां थाना में शिकायत दर्ज कराई कि वे लोग सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान नाचते-गाते जा रहे थे, तभी किसी ने मुखिया के पुत्र आयुष कुमार को अबीर लगा दिया। इससे गुस्साए आयुष ने गाली-गलौज शुरू कर दी और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए अपने परिवार व अन्य लोगों के साथ मिलकर लाठी, डंडे और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इस हमले में 5-6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि कई अन्य को भी चोटें आईं।
सुनील तुरी के आवेदन पर मुखिया कन्हाई राम उर्फ बुगुन राम, आयुष कुमार, आलोक राम, दीपक राम, कविता देवी, शकुंतला देवी, नकुल राम, विशाल कुमार, बिक्की कुमार, साजन राम, शैलेन्द्र राम, लिलो राम, कमली देवी, संदीप राम, टुनटुन राम, विश्वास कुमार, नरेश राणा, मुकेश राम समेत 20-30 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
मुखिया परिवार की ओर से भी केस दर्ज – लाल मिर्ची डालने और घर में घुसकर मारपीट का आरोप
दूसरी ओर, गावां मुखिया कन्हाई राम की पत्नी और पूर्व मुखिया कविता देवी ने हरिजन टोला के लोगों पर उनके पुत्र आयुष कुमार के साथ मारपीट और घर में घुसकर हमला करने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि हरिजन टोला के लोग विसर्जन जुलूस में अश्लील गाने बजा रहे थे, उसी दौरान उनका पुत्र आयुष अपने मित्र विश्वास कुमार के साथ घर लौट रहा था। रास्ते में धीरू तुरी ने आयुष के चेहरे और माथे पर लाल मिर्ची पाउडर डाल दिया। जब उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई और फिर घर में घुसकर हमला किया गया।
इस मामले में सचिन तुरी, बिट्टू तुरी, जितेंद्र तुरी, गुड्डू तुरी, दिनेश तुरी, राजू तुरी, राजेश तुरी, चंदन तुरी उर्फ झुपरा, कुंजो तुरी, उर्मिला देवी, कुंती देवी, सोनी तुरी, बिशनी देवी, गीता देवी समेत 20-25 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
पुलिस ने कहा – कानून अपने हाथ में लेने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
गावां थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि दोनों पक्षों से प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा।
इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है, लेकिन पुलिस की सतर्कता से स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई जारी है।