गावां में हल्का कर्मचारी 20 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, एसीबी धनबाद की टीम ने मारा छापा

Advertisements

गावां में हल्का कर्मचारी 20 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, एसीबी धनबाद की टीम ने मारा छापा
डीजे न्यूज, गावां (गिरिडीह) : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) धनबाद की टीम ने शुक्रवार को गिरिडीह जिले के गावां प्रखंड अंतर्गत हल्का संख्या 8 एवं 9 (सेरुआ व सांख) में पदस्थापित हल्का कर्मचारी आलोक शंकर त्रिगुणायत को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई गावां प्रखंड सह अंचल कार्यालय के पास उसके आवास पर की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सांख निवासी राजू प्रसाद यादव ने अपनी मां गायत्री देवी के नाम पर खाता संख्या 194, प्लॉट संख्या 194 व 280, रकवा 18.64 डिसमिल जमीन के दाखिल-खारिज के लिए ऑनलाइन आवेदन दिया था। इसके बाद उन्होंने राजस्व कर्मचारी आलोक शंकर से संपर्क कर प्रक्रिया पूरी करने का अनुरोध किया। लेकिन कर्मचारी ने इसके एवज में 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग की।
राजू यादव ने इस रिश्वत मांग की शिकायत धनबाद ACB कार्यालय में की, जिसके बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया। योजना के तहत परिवादी ने रिश्वत की पहली किस्त 20 हजार रुपये देने की बात तय की। जब वह पैसे लेकर प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुँचा तो आरोपी ने अपने आवास में पैसे लाने को कहा।
इसके बाद राजू यादव आरोपी के आवास (बेलु राम का घर) पहुँचे और जैसे ही उन्होंने 20 हजार रुपये आलोक शंकर त्रिगुणायत के हाथ में दिए, ACB टीम ने मौके पर छापेमारी करते हुए उसे रंगेहाथ धर दबोचा। गिरफ्तार करने के बाद टीम आरोपी को धनबाद ले गई।
एसीबी की इस कार्रवाई की खबर गावां प्रखंड में आग की तरह फैल गई और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचकर कार्रवाई को देखने के लिए जुट गए। इस कार्रवाई से सरकारी महकमे में हड़कंप मच गया है।
ACB की यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी सफलता मानी जा रही है। वहीं, आम लोगों में उम्मीद जगी है कि ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों पर शिकंजा कसने से व्यवस्था में सुधार आएगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top