गावां में दो महिलाओं की हत्या, हत्यारोपित गिरफ्तार  

Advertisements

गावां में दो महिलाओं की हत्या, हत्यारोपित गिरफ्तार  

करमा पर्व के दिन जंगल में बुलाकर बारी-बारी से दोनों को मार डाला

डीजे न्यूज, गावां (गिरिडीह) : करमा पर्व के पारन दिन से लापता गावां नीमाडीह की दो महिलाओं का शव सोमवार की शाम जंगल से बरामद होने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने आरोपी की शिनाख्त पर शाम करीब 7:30 बजे नीमाडीह से चार किलोमीटर दूर घने जंगल से दोनों शव बरामद किए। दोनों शवों की बरामदगी गांवा के ही खरसान पंचायत के श्रीकांत चौधरी की निशानदेही पर हुई। आरोप है कि श्रीकांत चौधरी ने दोनों को पहले जंगल में बुलाया और फिर बारी-बारी से दोनों को ले जाकर मार डाला। पूछताछ में श्रीकांत चौधरी ने यह बात पुलिस के समक्ष स्वीकार की है। हत्या का कारण अवैध संबंध बताया।

मृतकों की पहचान सोनी देवी (24 वर्ष, पति धर्मेंद्र यादव, निवासी संबलपुर, थाना सतगावां, मायके नीमाडीह) और रिंकू देवी (38 वर्ष, पति संतोष रविदास, निवासी नीमाडीह) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों की हत्या बारी-बारी से कर शव को जंगल में फेंक दिया गया। रिंकू देवी के सात छोटे-छोटे बच्चे हैं, जिनके सिर से मां का साया उठ गया। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए और आक्रोश व्यक्त किया। हत्या की इस वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top