Advertisements



गौतम बने सीपीएम लोकल कमेटी सचिव
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद):सीपीएम लोकल कमेटी बलियापुर की बैठक मंगलवार को समीरान विद की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से लोकल कमेटी के सचिव गौतम प्रसाद को चुन लिया गया। जिला सचिव विकास ठाकुर ने कहा कि झारखंड सरकार युवाओं के लिए रोजगार सृजन की दिशा में कार्य नहीं कर रही है। जिसके चलते झारखंड की युवा अन्य राज्यों में पलायन को विवश हैं। बैठक को संबोधित करने वालों में सुंदरलाल महतो, संतोष कुमार महतो, रानी मिश्रा, रामनारायण तिवारी आदि थे।