Advertisements


























































गांव की समस्याओं से रूबरू हुए जिप सदस्य के पति
डीजे न्यूज, बलियापुर (धनबाद): जिला परिषद सदस्य उषा महतो के पति आशीष महतो ने मंगलवार को बाघमारा पंचायत का दौरा किया। पंचायत के दोनुडीह बस्ती पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका ध्यान गांव की जर्जर सड़क की ओर आकृष्ट करवाया। इसके निर्माण की मांग करते हुए ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के दौरान ग्रामीणों को इस जर्जर सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता है। आशीष ने ग्रामीणों को जर्जर सड़क के निर्माण हेतु आवश्यक पहल का आश्वासन दिया। मौके पर अभिषेक बाउरी, अनूप बाउरी, मनी शंकर, विवेक साधन, उदय, संदीप, मिहिर आदि थे।




