Advertisements




गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर झंडा मैदान में हुआ अंतिम पूर्वाभ्यास…

डीजे न्यूज, गिरिडीह : 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडा मैदान, गिरिडीह में आयोजित मुख्य समारोह को लेकर उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी रामनिवास यादव एवं पुलिस अधीक्षक डॉ बिमल कुमार द्वारा झंडोत्तोलन व परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया। इस दौरान परेड दलों की सलामी, मंच व्यवस्था, सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन सहित सभी तैयारियों की समीक्षा की गई।

अधिकारियों ने समारोह को गरिमापूर्ण व सफल बनाने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने जिलावासियों से गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होकर शांतिपूर्ण ढंग से पर्व मनाने की अपील की। साथ ही उन्होंने बताया कि संध्या 6 बजे नगर भवन में देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।



