
























































गणतंत्र दिवस पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, बच्चों की प्रस्तुतियों ने बांधा समां

संविधान के आदर्शों को आत्मसात करना ही गणतंत्र दिवस का सच्चा संदेश : सुदिव्य सोनू
सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बच्चों के आत्मविश्वास एवं रचनात्मक क्षमता का होता है विकास : रामनिवास यादव
डीजे न्यूज, गिरिडीह : 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा 26 जनवरी की संध्या नगर भवन में जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री, नगर एवं आवास विभाग, उच्च शिक्षा एवं तकनीकी विभाग सुदिव्य कुमार, उपायुक्त रामनिवास यादव एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम के दौरान जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, समूह नृत्य, नाटक एवं सामूहिक गायन के माध्यम से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। रंग-बिरंगी पारंपरिक वेशभूषा में सजे बच्चों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया और सभागार देशभक्ति के रंग में रंग गया।
इस सांस्कृतिक संध्या में प्लस टू उच्च विद्यालय गिरिडीह, सीएम ऑफ एक्सीलेंस कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय गिरिडीह, केंद्रीय विद्यालय गिरिडीह, जवाहर नवोदय विद्यालय गांडेय, एकलव्य विद्यालय पीरटांड़, नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय गिरिडीह सहित जिले के कई विद्यालयों के प्रतिभागियों ने एकल एवं सामूहिक प्रस्तुतियों के माध्यम से गणतंत्र दिवस की गरिमा को और ऊंचा किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि संविधान के आदर्शों को आत्मसात करना ही गणतंत्र दिवस का सच्चा संदेश है। उन्होंने सभी प्रतिभागी बच्चों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों में देशप्रेम, संस्कृति और अनुशासन की भावना को सुदृढ़ करते हैं। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि सोबरन मांझी पुस्तकालय में संविधान की मूल प्रति उपलब्ध होना जिले के लिए गौरव का विषय है।

उपायुक्त रामनिवास यादव ने बच्चों की प्रस्तुति की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बच्चों के आत्मविश्वास एवं रचनात्मक क्षमता का विकास होता है। उन्होंने आयोजन से जुड़े सभी अधिकारियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक एवं वरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभागी विद्यालयों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में सीएम ऑफ एक्सीलेंस कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय गिरिडीह ने प्रथम, केंद्रीय विद्यालय गिरिडीह ने द्वितीय तथा एकलव्य विद्यालय पीरटांड़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।



