


गणित विज्ञान के शिक्षको का 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन
डीजे न्यूज, धनबाद: डिस्ट्रिक्ट सीएम एसोई में गणित व विज्ञान शिक्षकों के लिए आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन बुधवार को हुआ। मास्टर ट्रेनर शंकर मोदी ने चुंबकत्व एवं शुक्ला घटक चतुर्वेदी ने ध्वनि के बारे मे प्रशिक्षण दिया। आइएसईआर पुणे के प्रतिनिधि रोहित कदम एवं मास्टर ट्रेनर कनिष्क कुमार ने प्रेरित अनुसंधान के लिए विज्ञान की खोज में नवाचार, समस्याओं का निराकरण, विकसित भारत पर प्रकाश डाला।
मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने शिक्षको से प्रतिक्रिया ली तथा भविष्य मे और भी वर्कशॉप आयोजित करने का आश्वाशन दिया।
आगामी दसवीं और बारहवीं के बोर्ड परीक्षा को ध्यान मे रखते हुए शिक्षको को कक्षा मे पिछले वर्षो के प्रश्न पत्रों एवम् सैंपल सेट का प्रैक्टिस कराने की सलाह दी।
एडीपीओ आशीष कुमार एवम् एपीओ अशोक पांडे आदि थे।