Advertisements




गणित दिवस के महत्व से विद्यार्थियों को कराया अवगत

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): आरएसपी कॉलेज झरिया बेलगड़िया में सोमवार को बीएड विभाग की ओर से गणित दिवस का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉक्टर निलेश कुमार सिंह ने गणित दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रामानुजन के गणित विषय के योगदानों को बुलाया नहीं जा सकता। उन्हें महान गणितज्ञ कहा। वहीं गणित विभाग के प्राध्यापक अशोक कुमार चौबे ने डॉक्टर रामानुजन को गणित का जादूगर बताया। वक्ताओं में डॉक्टर सोनी मेहता, प्रोफेसर रमेश सरदार, प्रोफेसर कमरुद्दीन मियां, डॉक्टर उपेंद्र कुमार, प्रोफेसर रजनी बारा, डॉ रामचंद्र कुमार आदि थे । कार्यक्रम का संचालन छात्र अभिषेक कुमार कर रहे थे।
