गांधी स्पोर्टिंग क्लब चेंगादाहा ने जीता फुटबॉल टूर्नामेंट 

Advertisements

गांधी स्पोर्टिंग क्लब चेंगादाहा ने जीता फुटबॉल टूर्नामेंट

डीजे न्यूज, गोविंदपुर(धनबाद) : जेएएस क्लब द्वारा कंचनपुर में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब गांधी स्पोर्टिंग क्लब चेंगादाहा ने जीत लिया। चेंगादाहा ने डीसी चांडिल को 2-0 से पराजित कर दिया । मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद प्रतिनिधि सह झामुमो नेता एजाज अहमद, कंचनपुर पंचायत के मुखिया बाबूराम हेंब्रम व माथुर अंसारी मैं विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कार प्रदान किया । इस आयोजन को सफल बनाने में मनोज बास्की, अजय मालाकार, अंम्बाई सोरेन, दिनेश बास्की, संजय बास्की, मुकेश बास्की, विमल बास्की, अरविंद बास्की, बाबूराम बास्की, अनिल, सुनील, सुभाष, अशोक, पवन, श्याम सुंदर, सुरेश, राधेश्याम, विशाल , आकाश आदि खिलाड़ियों का योगदान रहा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top