
गांडेय नवोदय विद्यालय छात्र की संदिग्ध मौत पर प्राचार्य सहित पांच शिक्षकों पर हत्या की प्राथमिकी
शिक्षकों पर प्रताड़ना का आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच
छात्रों ने शव के साथ किया प्रदर्शन, कक्षाएं एक सप्ताह तक बंद
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गांडेय पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, गांडेय में ग्यारहवीं कक्षा के छात्र रामकुमार यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मृतक के पिता सोवरन यादव के बयान के आधार पर विद्यालय के प्राचार्य शरद कुमार, शिक्षक नवाब मेहंदी हसन, संदीप यादव, अभिषेक कुमार मिश्रा और काउंसलर मंदीप कुमार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
विद्यालय परिसर के पास पेड़ से लटका मिला था शव
गुरुवार सुबह विद्यालय परिसर के बाउंड्री के पास एक पेड़ से छात्र का शव रस्सी के फंदे से लटका मिला था। मृतक छात्र घोड़थम्बा ओपी क्षेत्र के तिलैया गांव का निवासी था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से उतारकर जांच शुरू की।
छात्रों ने किया हंगामा, शिक्षकों पर प्रताड़ना का आरोप
घटना के बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए विद्यालय परिसर में प्रदर्शन किया था। छात्र शव के साथ धरने पर बैठ गए थे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे थे। हालात बिगड़ते देख प्रशासन ने हस्तक्षेप किया और दोपहर बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
विद्यालय 12 फरवरी तक बंद, कक्षा 6-9 और 11 एक सप्ताह तक स्थगित
घटना को लेकर सहायक आयुक्त सत्येंद्र कुमार गुप्ता ने विद्यालय में दसवीं और बारहवीं की कक्षाओं को 12 फरवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया। वहीं, कक्षा 6 से 9 और 11वीं की पढ़ाई फिलहाल एक सप्ताह तक स्थगित रहेगी।
एक सप्ताह बाद अभिभावकों और विद्यालय प्रबंधन की बैठक के बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा। दसवीं और बारहवीं की कक्षाएं 13 फरवरी से फिर से शुरू कर दी जाएंगी।
पुलिस जुटी जांच में, दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
गांडेय थाना पुलिस ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी। थाना प्रभारी ने कहा कि अगर आरोप सही पाए गए तो दोषी शिक्षकों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी।