




गांडेय में धूमधाम से हुई मां काली की पूजा
डीजे न्यूज, गांडेय(गिरिडीह) : गांडेय के महुदामोड़ स्थित हरिजन टोला में सोमवार रात को काली पूजा धूमधाम से हुई। श्रद्धालुओं ने माता काली की प्रतिमा स्थापित कर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ माता की विधिवत पूजा अर्चना की। वहीं रातभर श्रद्धालुओं ने जागरण कर माता की आराधना की। मंगलवार शाम ढोल नगाड़े के साथ मां काली की प्रतिमा को विसर्जन के लिए ले जाया गया। माता की जयकारे के साथ स्थानीय जलाशय में प्रतिमा विसर्जित की गई। बता दें कि हरिजन टोला में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष सोमवार शाम को माता काली की प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से पूजा की गई। इधर मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के जिलाध्यक्ष सह पंसस पति श्याम कुमार पाठक देर रात को काली पूजा में शामिल हुए। देर रात तक रहकर माता की आराधना कर सुख, समृद्धि की कामना की। पूजा के सफल आयोजन में कमेटी के हीरा तुरी, लखन तुरी, कैलाश तुरी, गणेश तुरी, गौतम तुरी, सुनीता देवी, बिट्टू कुमार साहू समेत अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे
