



गंदे पानी के बहाव से हरिणा के व्यवसायी परेशान, आंदोलन पर उतरे

डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): बरोरा थाना क्षेत्र के हरिणा बाजार कालोनी रोड में गंदा पानी के बहाव से व्यवसायी परेशान हैं। आमजनों के साथ व्यवसायी बुधवार को आंदोलन पर उतर
आये और बांस की बल्ली लगाकर यातायात अवरूद्ध कर दिया। आंदोलनकारी सड़क पर ही धरना पर बैठ गे। आंदोलनकारियों का कहना है कि कुछ घरों के गंदा पानी बहाये जाने से
सड़क पर जल जमाव से सभी को
परेशानी हो रही है। व्यवसाय पर भी असर पड़ा है। बीसीसीएल की आवासीय कॉलोनी जाने का यह मुख्य मार्ग है। बाजार के रास्ते से ही लोग आवाजाही करते है। सूचना पाकर सीओ गिरजानंद किस्कू व पुलिस मौके पर पहुंची।
सीओ ने सड़क का जायज लेने के बाद जिनके घरों का गन्दा पानी सड़क पर गिरता है उन्हें तत्काल इस पर रोक लगाने का निर्देश दिया। इधर सड़क के बगल में नाली निर्माण कराये जाने का अश्वासन दिया। उन्होंने सड़क की अतिक्रमित भूमि को खाली कराने का संकेत दिया। इस आश्वासन के बाद जाम हटा।
मौके पर सुबोध कुमार गुप्ता, संजय साव, प्रवीण गुप्ता, मुन्ना साव, अनिल बर्नवाल, जितेंद्र विश्वकर्मा, शशिकांत सहित दर्जनों लोगों ने आंदोलन मे भाग लिया।



