Advertisements



गंभीर बीमारी से ग्रसित दो लोगों को मिला इलाज के लिए राशि,
टुंडी विधायक मथुरा ने दी 40-40 हजार का चेक
डीजे न्यूज, सिजुआ(धनबाद): गंभीर बीमारी से ग्रसित दो लोगों को मुख्यमंत्री राहत कोष से राशि उपलब्ध कराई गई है। इनमें धनबाद के कोलकुशमा टोला नयाडीह निवासी विभा महतो तथा सिजुआ निवासी अक्षय कुमार शामिल हैं।
टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने टाटा सिजुआ छह नंबर स्थित अपने आवासीय कार्यालय में बुधवार को दोनों के परिजनों को 40-40 हजार रुपये का चेक सौंपा।
नवाडीह के पीड़ित विभा थैलीसीमिया बीमारी से ग्रसित हैं, जबकि सिजुआ निवासी अनिल सिंह के पुत्र अक्षय हृदय रोग से पीड़ित हैं। दोनों के परिजनों ने इसके लिए विधायक मथुरा एवं झारखंड सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है।

