Advertisements


गैस सिलेंडर विस्फोट मामला: दुकान संचालक की मौत,
पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा धनबाद
डीजे न्यूज, तेतुलमारी(धनबाद): तेतुलमारी थाना क्षेत्र के पांडेडीह में रविवार को जनता साइकिल व मोटर स्पेयर पार्टस दुकान में हुई गैस सिलेंडर विस्फोट की घटना में जख्मी संचालक खेतन सोनार की मौत हो गई है। 55 वर्षीय खेदन पांडेडीह के सोनार बस्ती का रहने वाला था। गैस में रीफिलिंग के दौरान भड़की आग की चपेट में वह आ गया था। पुलिस ने जख्मी हालत में उसे इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेजा था, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
