Advertisements

गृह रक्षकों के नव नामांकन प्रक्रिया शीघ्र करें पूरी : उपायुक्त
डीजे न्यूज, गिरिडीह : उपायुक्त रामनिवास यादव ने बुधवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में गृह रक्षकों के नव नामांकन प्रक्रिया को लेकर बैठक की। बैठक में उपायुक्त ने नामांकन के लिए दावा-आपत्ति की प्रक्रिया को उचित समय पर शुरू करने का निर्देश दिया, ताकि योग्य उम्मीदवारों को शामिल किया जा सके। इसके अलावा, उन्होंने नामांकन प्रक्रिया के अन्य चरणों को भी जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार, कमांडेंट होमगार्ड समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।