


गृह रक्षकों के नव नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए बनी कार्य योजना
डीजे न्यूज, धनबाद: धनबाद जिलान्तर्गत गृह रक्षकों के नव नामांकन हेतु आवेदन प्राप्त की गई थी जिसे लेकर उपायुक्त सह समिति के अध्यक्ष आदित्य रंजन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
इस दौरान नियुक्ति की रिपोर्ट समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इस दौरान समिति के द्वारा सर्वसम्मति से वैसे आवेदन जिसमें त्रुटि रह गई है उनकी सूची प्रकाशित करते हुए दावा आपत्ति प्राप्त करने का निर्णय लिया गया तथा गृह रक्षकों के नव नामांकन की प्रक्रिया अति शीघ्र पूर्ण करने के लिए (विचार विमर्श) कार्य योजना बनायी गई।
मौके पर वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, एडीएम लॉ एंड आर्डर हेमा प्रसाद, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा दीपक दुबे, होमगार्ड डीएसपी सूर्यकांत कुमार, डीआईओ सुनीता तुलस्यान समेत अन्य मौजूद रहें।
