Advertisements
























































फुलारीटांड में फंदे से लटकता मिला 25 वर्षीय युवक का शव

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : मधुबन थाना क्षेत्र के फुलारीटांड़ हड़कूभट्ठा निवासी परमेश्वर मोहली के पुत्र सूरज मोहली ( 25 वर्ष) का शव बुधवार अहले सुबह आवास आवास में ही फंदे से लटकता मिला। मृतक शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए शव को धनबाद भेज दिया।

परिजनों ने बताया कि सुबह जब घर के सदस्य उठे तो रसोई के छत पर लगे लोहे के पाइप के सहारे सूरज फंदे से लटक रहा था। घटना को देख सभी हतप्रभ रह ग ए और आसपास के लोगों की मदद से उसे नीचे उतारा गया, लेकिन तब तक उसकी सांसे थम चुकी थी। मृतक की पत्नी नेहा देवी का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक ईंट पाटने का काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।



