Advertisements




फसल सुरक्षा पर प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

डीजे न्यूज, बलियापुर (धनबाद): बलियापुर पूर्वी पंचायत में शुक्रवार को कृषि एवं पशुपालन विभाग की ओर फसल सुरक्षा पर दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन उप प्रमुख आशा देवी ने किया। शिविर में मौजूद किसानों को मिट्टी उपचार , बीज उपचार आदि पर विशेष जानकारियां दी गई । मौके पर जूनियर पौध संरक्षक विवेक मोहन, हिरण प्रसाद, अनंत मुर्मू, सबिया खातून, लाजिमान बीवी, सग्गू बाला देवी, शीला देवी, बालिका देवी, फुल मनी देवी आदि थे।



