

फोटोग्राफी प्रतियोगिता में मुजतबा फिर रहे अव्वल
द्वितीय निशांत एवं तृतीय कौशल, सभी हुए सम्मानित
विश्व फोटोग्राफी दिवस के मौके पर गिरिडीह प्रेस क्लब ने किया सम्मान समारोह
डीजे न्यूज, गिरिडीह : विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर गिरिडीह प्रेस क्लब के तत्वावधान में वंडर वर्ल्ड के सभागार में फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों के साथ फोटोग्राफरों एवं पत्रकारों को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम मुजतबा अंसारी, द्वितीय निशांत गुप्ता, तृतीय कौशल कुमार एवं विशेष पुरस्कार बिनोद शर्मा को दिया गया।

मुजतबा दूसरी बार प्रथम पुरस्कार पाने में सफल रहे हैं।
सम्मान मुख्य अतिथि गिरिडीह प्रेस क्लब के अध्यक्ष राकेश कुमार सिन्हा, महासचिव अरविंद कुमार, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी अग्रवाल, पत्रकार रमेश प्रभाकर, आलोक रंजन एवं मीरा कुमारी ने दिया। आरसीएम वंडर वर्ल्ड के सौजन्य से प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं विशेष पुरस्कार में शिल्ड, शॉल एवं नगद प्रदान किया गया। इसके अलावा अतिथियों को विशेष सम्मान के साथ सभी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
संचालन महासचिव अरविंद कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन शाहिद रजा ने किया।
सम्मान पाने वाले पत्रकारों में सूरज सिन्हा, सुनील मंथन शर्मा, शाहिद रजा, अभिषेक सहाय, इमरान आलम, जगजीत सिंह बग्गा, श्रीकांत, रिंकेश कुमार, निशांत वर्णवाल, बजरंगी महतो, शमशुल अंसारी, नफीस अजहर, चंदन सिन्हा, राजू मंडल, अनुज साव, मनीष मंडल, नीरज कुमार, गौरव कुमार, नयन पटेल व वीरेंद्र एवं फोटोग्राफरों में योगेश्वर दास, शाहिद कयूम सोनू, श्याम कुमार, सुरेंद्र यादव, राहुल कुमार, बिनोद राम, गौरव गुप्ता, मनोज कुमार, अजीत कुमार आदि शामिल थे।
