
फूट डालकर कोयला खनन करना चाहती है बीसीसीएल: अरूप
डीजे न्यूज कतरास, धनबाद : निरसा विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि
आउटसोर्सिंग कंपनी और बीसीसीएल प्रबंधन, रैयतों में फूट डालकर अलग अलग गुट मे बांटकर कोयला उत्पादन करना चाहती है। कंपनी के मंसूबे को लाल झंडा कभी सफल होने नहीं देगी। वह गुरुवार को भाकपा माले के तत्वावधान में खरखरी दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बाघमारा की अपनी एक अलग ही पहचान थी, लेकिन अब रंगदारी व अन्य चीजों के लिए जाना जाता है। स्थानीय रैयत हक व अधिकार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हो जाएं, मैं सदैव उनके साथ रहूँगा। कंपनी प्रबंधन अगर काम चलाना चाहती है तो यहा के ग्रामीणों के साथ बैठकर मुआवजा, नियोजन की बात करें। अध्यक्षता देवाशीष चटर्जी, संचालन अजय व धन्यवाद ज्ञापन मुक्तेश्वर महतो ने किया। हलधर महतो, शेख रहीम, गोपाल महतो, जे के झा, बलदेव वर्मा, शेख नवाब हाजी, अनवर हाजी , मन्नान हाजी, आजाद खान, शेख जिसान, याकूब अन्सारी , राजेश महतो, वंशी महतो ,भरत महतो, मुकुन्द महतो , मुन्ना रवानी , पीएन तिवारी, सुनील, कार्तिक महतो, अनिल बाउरी, सुभाष बाउरी, नकुल महतो आदि ने संबोधित किया।