
डीजे न्यूज, टुंडी(धनबाद) : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की टुंडी प्रखंड कमेटी का सांगठनिक चुनाव बुधवार शाम शिबू सोरेन डिग्री कॉलेज, दुबराजपुर में संपन्न हुआ। इस चुनाव में फूलचंद किस्कू को प्रखंड अध्यक्ष और रसिद अंसारी को सचिव चुना गया।
कार्यकर्ताओं की भारी भीड़, गहमागहमी के बीच हुआ चुनाव
टुंडी के 17 पंचायतों के झामुमो पंचायत अध्यक्ष, सचिव और संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में चुनाव संपन्न हुआ। चुनाव प्रक्रिया का संचालन सांगठनिक प्रभारी जिला परिषद सदस्य मीणा हेम्ब्रम, विधायक के निजी सचिव बसंत महतो और फूलचंद किस्कू ने किया।
अन्य पदों पर भी निर्वाचित हुए पदाधिकारी
उपाध्यक्ष : मैनेजर हेम्ब्रम, श्रवण टुडू, इस्लाम अनवर, अजीमुद्दीन अंसारी
सह सचिव: उमेश कुमार, अब्दुल गनी अंसारी, अकरम हुसैन
संगठन सचिव : अनवर अंसारी, श्रवण बेसरा
कोषाध्यक्ष: सुरेंद्र सोरेन
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत, मिठाइयां बांटी गईं
चुनाव परिणाम के बाद टुंडी विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेता रतिलाल टुडू ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को माला पहनाकर और गमछा ओढ़ाकर सम्मानित किया। उन्होंने सभी को बधाई देते हुए झामुमो संगठन को और मजबूत बनाने की अपील की।
इस अवसर पर बीस सूत्री अध्यक्ष इंद्रलाल बास्की, बाबा मनीर मस्तान, मुखिया अजीमुद्दीन अंसारी, संतुलाल किस्कू, सुशील साव, चौहान हेम्ब्रम, धनेश्वर मुर्मू समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। मिठाइयां बांटकर और जयघोष कर खुशी का इजहार किया गया।