फिट युवा विकसित भारत के तहत जामताड़ा में सांसद खेल महोत्सव का हुआ आगाज

Advertisements

फिट युवा विकसित भारत के तहत जामताड़ा में सांसद खेल महोत्सव का हुआ आगाज

डीजे न्यूज, जामताड़ा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म उत्सव के अवसर पर पूरे देशभर में चल रहे फिट युवा विकसित भारत अभियान के तहत जामताड़ा प्रखंड के धोबना फुटबॉल मैदान में रविवार को से सांसद खेल महोत्सव की शुरुआत हुई। इस महोत्सव का शुभारंभ फुटबॉल प्रतियोगिता के माध्यम से किया गया, जिसमें क्षेत्र के दर्जनों टीमों के युवा खिलाड़ियों ने भाग लिया। आयोजन स्थल पर खेल का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सह सांसद खेल महोत्सव के जिला संयोजक हरिमोहन मिश्रा ने फीता काटकर किया। खेल के शुभारंभ पर हरिमोहन मिश्रा ने खिलाड़ियों से सीधे संवाद कर उनका परिचय लिया और उन्हें खेल भावना के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हमारे क्षेत्र के कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी संसाधनों की कमी और मंच के अभाव में जिला या प्रखंड स्तर तक ही सीमित रह जाते थे। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में खेलों को जो बढ़ावा मिल रहा है, उससे अब गांव और कस्बों के खिलाड़ी भी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस वर्ष प्रधानमंत्री मोदी के जन्मोत्सव पर विशेष रूप से खेलों को केंद्र में रखकर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे युवाओं में फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़े और उन्हें आगे बढ़ने के लिए मंच मिल सके। इस दौरान उन्होंने कहा कि फुटबॉल खेल को खास प्राथमिकता दी गई है क्योंकि यह न केवल शारीरिक क्षमता को बढ़ाता है बल्कि टीम भावना और रणनीतिक सोच को भी विकसित करता है। धोबना मैदान में आयोजित यह फुटबॉल टूर्नामेंट 21 सितंबर से 25 सितंबर तक चलेगा, जिसमें जामताड़ा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से आई टीमें हिस्सा लेंगी। आयोजकों के अनुसार, विजेता टीम को पुरस्कार स्वरूप ट्रॉफी, मेडल और प्रमाणपत्र दिए जाएंगे, साथ ही कुछ चयनित खिलाड़ियों को जिला और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भेजा जाएगा।

 

स्थानीय युवाओं में उत्साह

 

खेल महोत्सव के आयोजन से स्थानीय युवाओं में काफी उत्साह देखा गया। धोबना समेत आस-पास के गांवों से बड़ी संख्या में दर्शक मैदान में उपस्थित रहे। युवा खिलाड़ियों ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है और आगे बढ़ने का हौसला भी। महोत्सव की संपूर्ण व्यवस्था स्थानीय गांव के मांझी हडा़म सहित कई युवाओं के सहयोग से की गई है। आयोजन स्थल पर चिकित्सा सुविधा, पानी, बैठने की समुचित व्यवस्था और सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। आयोजकों ने बताया कि यह महोत्सव केवल खेल तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य युवाओं में राष्ट्र निर्माण की भावना को जागृत करना और उन्हें स्वस्थ एवं अनुशासित जीवन की ओर प्रेरित करना है। अंत में हरिमोहन मिश्रा ने खिलाड़ियों और दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा हमारा सपना है कि जामताड़ा का हर युवा खेल, शिक्षा और राष्ट्र सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाए। फिट युवा ही विकसित भारत की नींव है, और यह खेल महोत्सव उसी दिशा में एक सार्थक पहल है। यह आयोजन न केवल खेल प्रतिभाओं को निखारने का अवसर है, बल्कि यह क्षेत्रीय एकता, भाईचारे और सकारात्मक ऊर्जा का भी प्रतीक बनकर उभरा है। अगले कुछ दिनों तक धोबना फुटबॉल मैदान में युवाओं की जोश और जुनून की तस्वीरें हर दिन दिखेंगी, जो आने वाले समय में जामताड़ा के लिए प्रेरणा बनेंगी। मौके पर मांझी हाड़ाम शिवलाल मरांडी, निर्मल मरांडी मराड बुरू सरना महासभा के अध्यक्ष, गणेश मुर्मू, रोहिणी मरांडी, वाल किशोर सोरेन, वार्ड सदस्य रामलाल मुर्मू , पूर्व मुखिया गणेश किस्कू, संतोष मरांडी, ठोपरा मरांडी, महेश मरांडी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top