

फेक फेसबुक फ्रेंड ने उड़ाए 67 हजार, एलआईसी एजेंट बना साइबर ठगी का शिकार
डीजे न्यूज, गिरिडीह : सोशल मीडिया के ज़रिए ठगी का एक और मामला बगोदर थाना क्षेत्र से सामने आया है। हेसला गांव निवासी एलआईसी एजेंट सुरेश मेहता को साइबर अपराधियों ने उनके दोस्त की फेक फेसबुक आईडी बनाकर झांसे में ले लिया और बुधवार को 67 हजार रुपये ठग लिए।
सुरेश मेहता ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब 12:35 बजे उनके दोस्त सुनील (कुवैत निवासी, हेसला गांव का) के नाम से आए फेसबुक मैसेंजर पर उन्हें संदेश मिला। ठग ने पहले हालचाल पूछा और फिर कहा कि “6 लाख रुपये आपके अकाउंट में भेजे हैं, किसी को मत बताना।” कुछ देर बाद सिटी बैंक का नकली रिसिप्ट भेजकर भरोसा दिलाया गया।
इसके बाद ठग ने कहा कि उसे कुवैत में किसी को 95 हजार रुपये देने हैं, जिससे सुरेश ने राजेश सिंह (एलआईसी ऑफिस कैशियर) से 65 हजार और गोविंद (दैनिक मजदूर) से 35 हजार रुपये उधार लेकर तीन क्यूआर कोड के जरिए पांच किश्तों में 67 हजार रुपये भेज दिए।
जब ठग ने और पैसे की मांग की, तब राजेश सिंह को शक हुआ। उन्होंने खुद सुनील से संपर्क कर सच्चाई पता की, तब जाकर ठगी का पर्दाफाश हुआ।
सुरेश मेहता ने गिरिडीह साइबर थाना में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और लोगों को सोशल मीडिया पर सतर्क रहने की अपील की है।
