फैंसी नंबर प्लेट और काले शीशे वाली स्कॉर्पियो पर पुलिस की कार्रवाई 24 घंटे में वाहन जब्त

Advertisements

फैंसी नंबर प्लेट और काले शीशे वाली स्कॉर्पियो पर पुलिस की कार्रवाई

24 घंटे में वाहन जब्त

डीजे न्यूज, धनबाद: सोशल मीडिया पर कानून व यातायात नियमों की अनदेखी करते एक स्कॉर्पियो वाहन का वीडियो वायरल होना वाहन मालिक को भारी पड़ गया। काले शीशे और फैंसी मॉडिफाइड नंबर प्लेट के साथ दौड़ रही स्कॉर्पियो पर धनबाद पुलिस ने त्वरित और सख्त कार्रवाई करते हुए मात्र 24 घंटे के भीतर वाहन को जब्त कर लिया। यह कार्रवाई यातायात नियमों के उल्लंघन के खिलाफ पुलिस के सख्त रुख को दर्शाती है।

मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी पर काले शीशे लगे हुए थे और नंबर प्लेट से छेड़छाड़ कर उस पर “राजपूत 0215” लिखा हुआ पाया गया। यह मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध है और सड़क सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा भी माना जाता है।

मामला संज्ञान में आते ही ट्रैफिक डीएसपी  अरविन्द सिंह ने संबंधित वाहन की पहचान कर कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया। उनके निर्देश पर निरसा थाना प्रभारी अनिल शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई, जिसने दबिश देकर स्कॉर्पियो को जब्त कर निरसा थाना लाया।

जांच में सामने आया कि जब्त स्कॉर्पियो मनोज सिंह के नाम से पंजीकृत है। वाहन का वास्तविक पंजीकरण नंबर JH 10 DE 0215 है, जबकि वायरल वीडियो में फर्जी तरीके से “राजपूत 0215” लिखा नंबर प्लेट लगाया गया था। वाहन को विधिवत जब्त कर मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत दंडात्मक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

ट्रैफिक डीएसपी अरविन्द सिंह ने स्पष्ट कहा कि काले शीशे, फैंसी नंबर प्लेट और अवैध मॉडिफिकेशन करने वालों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा। नियमों की अनदेखी करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

ट्रैफिक पुलिस ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वे वैध दस्तावेजों के साथ वाहन चलाएं और किसी भी प्रकार के अवैध बदलाव से बचें। नियमों के पालन से ही सड़क सुरक्षा और कानून व्यवस्था सुनिश्चित की जा सकती है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top