
फाइनेंस कंपनी के कर्मी द्वारा जालसाजी करने की शिकायत
डीजे न्यूज, धनबाद:
उपायुक्त आदित्य रंजन ने मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन कर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्या सुनी। समस्या का समाधान करने के लिए उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया।
जनता दरबार में झरिया से आए एक व्यक्ति ने बताया कि उन्होंने एक फाइनेंस कंपनी से जीविकोपार्जन के लिए टेंपो फाइनेंस कराया था। नियमित रूप से किस्त भी भरता था, जिसकी रसीद उनके पास है। इसी बीच फाइनेंस कंपनी ने बकाया किस्त बताकर टेंपो अपनी शाखा में जमा कर दिया। जब पीड़ित ने किस्त की रसीद दिखाई तो फाइनेंस कंपनी ने कहा कि जिस शाखा कर्मी ने किस्त की रकम प्राप्त की है उसने ब्रांच में रकम जमा नहीं कराई है। उस कर्मी को ब्रांच द्वारा हटा दिया गया है तथा उसने जलसाजी की है। मामले पर त्वरित संज्ञान लेकर उपायुक्त ने अग्रणी जिला प्रबंधक को इसकी विस्तृत जांच करने का निर्देश दिया।
वहीं एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि वह धनसार की एक कंपनी में विगत 18 वर्षों से काम कर रहे हैं। कंपनी में उनका 3 साल का प्रोविडेंट फंड बकाया रखा है। जनता दरबार में म्यूटेशन के लंबित मामले, प्रधानमंत्री आवास सहित अन्य मामले प्राप्त हुए।
जनता दरबार में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज अहमद मौजूद थे।