




फाइलेरिया उन्मूलन के लिए महेशलुंडी में निकली जागरूकता रैली, आज रात होगा रक्त जांच शिविर

डीजे न्यूज, गिरिडीह : फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत ग्राम पंचायत महेशलुंडी में गुरुवार को जागरूकता रैली निकाली गई। यह कार्यक्रम भारत सरकार एवं राज्य सरकार के निर्देशानुसार आयोजित किया गया। रैली का नेतृत्व पंचायत के मुखिया शिवनाथ साव ने किया, जिसमें उत्क्रमित उच्च विद्यालय महेशलुंडी के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के साथ स्वास्थ्य विभाग, गिरिडीह की टीम भी शामिल रही।
रैली के दौरान ग्रामीणों को फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी के प्रति जागरूक करते हुए 7 नवम्बर की रात 8 बजे से शुरू होने वाले रक्त पट जांच शिविर में भाग लेने की अपील की गई। रक्त जांच शिविर का आयोजन आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 1 एवं 2 महेशलुंडी, पहाड़ीडीह, बढ़ाई टोल और पपरवाटांड़ में किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान मुखिया शिवनाथ साव ने कहा कि, “फाइलेरिया एक खतरनाक रोग है, इससे बचाव के लिए स्वच्छता, सतर्कता और समय पर जांच बेहद जरूरी है। प्रत्येक ग्रामीण को इस जांच शिविर में शामिल होना चाहिए ताकि पंचायत को फाइलेरिया मुक्त बनाया जा सके।”
उन्होंने बताया कि पिछले तीन वर्षों से महेशलुंडी पंचायत में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर निरंतर जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। सरकार की ओर से समय-समय पर दवा वितरण और प्रभावित लोगों को राहत किट उपलब्ध कराई जा रही है।
कार्यक्रम में शिक्षक सुबोध कुमार सिंह, शंकर कुमार, जितेंद्र कुमार, अजीत कुमार वर्मा, रंजीत कुमार, राजेंद्र कुमार वर्मा, सुजल कुमार, सहिया उर्मिला देवी, निर्मला देवी और सुनीता देवी सहित कई लोग मौजूद रहे।
