



फाइलेरिया उन्मूलन के लिए जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

डीजे न्यूज, धनबाद: फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के लिए सोमवार को एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा की अध्यक्षता में डीआरडीए सभागार में किया गया।
सिविल सर्जन ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए इसके सफल क्रियान्वयन के लिए सुक्ष्म कार्य योजना बनाने, फाइलेरिया रागियों के लिए एमएमडीपी कीट का प्रयोग करने, फाइलेरिया क्लिनिक के सफ़ल संचालन, जन-जागरूकता, पर्यवेक्षण, रिपोर्टिंग इत्यादि पर विशेष चर्चा की।
सिविल सर्जन द्वारा सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी से प्रशिक्षण में बताई गई सूचना को अपने क्षेत्र में अक्षरशः लागू करने का निर्देश दिया गया।
प्रशिक्षण में जिला वीबीडी पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार, डॉ हासिब क्षेत्रीय समन्वयक नेगलेक्टेड ट्रॉपिकल डिजीज, जिला वीबीडी सलाहकार रमेश कुमार सिंह, पीरामल स्वास्थ्य के जिला प्रतिनिधि आबिद सरदार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टुंडी, तोपचांची एवं निरसा के समुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
