



फाइलेरिया लक्षण वाले 14 लोगों को मिला एमएमडीपी कीट

डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद):सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा भालगोरा धसका पट्टी में फाइलेरिया से ग्रसित 14 लोगों रोग प्रबंधन कीट (एमएमडीपी कीट) का वितरण किया गया। साथ ही इसे उपयोग करने की विधि भी बताई गई । मालूम हो कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झरिया के द्वारा फाइलेरिया से मुक्ति दिलवाने हेतु नाइट ब्लड सर्वे, जांच में पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों को प्रोफाइलेक्टिक इलाज , स्कूल – कॉलेज में जागरुकता कार्यक्रम, गांवों में ग्राम सभा का आयोजन और जिनलोगो में फाइलेरिया के रोग परिलक्षित हो जाते है उनको ट्रिपल ड्रग थेरेपी से इलाज और फाइलेरिया से होने वाले विकलांगता से बचाने के लिए
कीट कार्यक्रम चलाया गया है। फाइलेरिया रोग से जो लोग दिव्यांग हो जाते है उनको सरकार से मिलने वाली सुविधाएं लेने के लिए दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाया जा रहा है। अब तक झरिया में 47 फाइलेरिया रोगियों को प्रमाण पत्र दिया गया है।
टीम में डॉक्टर दिलीप कुमार, पीरामल फाउंडेशन के राजू कुमार, सत्यवान महतो , सहिया साथी ममता आदि शामिल हैं।
