
फैक्ट्री संचालन में बाधा डालने वालों पर कसेगा शिकंजा, पुलिस करेगी कड़ी कार्रवाई
डीजे न्यूज, गोविंदपुर, धनबाद : 220 करोड़ की लागत से बनी केजी स्पिरिट एलएलपी इथेनॉल फैक्ट्री का उत्पादन पिछले तीन दिनों से ठप है। कारण है फैक्ट्री की पाइपलाइन काटे जाने की घटना, जिससे प्रबंधन को हर दिन लाखों का नुकसान हो रहा है। इस मामले में गोविंदपुर थाना में कांड संख्या 90/2025 दर्ज किया गया है।
हमले के बाद दर्ज हुआ मामला, कई नामजद आरोपी
फैक्ट्री के पाइपलाइन निरीक्षक इम्तियाज नफीस ने प्राथमिकी में लिखा है कि 13 फरवरी की रात कुलुडीह, दुमदुमी के पास पाइपलाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। अगले दिन, जब पाइपलाइन जोड़ी जा रही थी, तब हथियारों से लैस कुछ लोगों ने काम रोक दिया और जान से मारने की धमकी दी। हमले में इम्तियाज नफीस घायल हो गए और उनसे 25,000 रुपये भी लूट लिए गए।
गोविंदपुर पुलिस ने इकरामुल अंसारी, आफताब अंसारी, गोलू बाबू अंसारी, एजाज अंसारी, अब्दुल अंसारी, इरशाद अंसारी, शाहिद अंसारी, बसीर अंसारी, सद्दाम अंसारी, शहादत अंसारी समेत अन्य को अभियुक्त बनाया है। इनके खिलाफ बीएनएस की धारा 191(2), 190, 126(2), 115(2), 352, 351(2), 109, 303(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच की जिम्मेदारी अवर निरीक्षक मैथ्यू एक्का को दी गई है।
फैक्ट्री प्रबंधन ने सुरक्षा की मांग की
महाप्रबंधक राकेश मिश्रा ने बताया कि 90% स्थानीय लोगों को फैक्ट्री में रोजगार दिया गया है और कुल 5000 लोग प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से इससे जुड़े हैं। बावजूद इसके, कुछ लोग निजी स्वार्थ के लिए बार-बार फैक्ट्री संचालन में बाधा डाल रहे हैं। उन्होंने बताया कि जनवरी में भी पाइप काटकर 15 दिन तक उत्पादन रोका गया था। उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है ताकि फैक्ट्री सुचारू रूप से चल सके।
पुलिस करेगी कड़ी कार्रवाई, जल्द होगी गिरफ्तारी
पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय वन) शंकर कामती ने कहा कि फैक्ट्री बंद कराने की साजिश में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने आश्वासन दिया कि अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी होगी और फैक्ट्री प्रबंधन को पूरी सुरक्षा दी जाएगी।
इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बहाल करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है और पुलिस असामाजिक तत्वों पर सख्ती से नजर बनाए हुए है।