


एटीएम मशीन में मोबाइल नंबर चिपकाने वाला धराया
डीजे न्यूज, गोविंदपुर, धनबाद:
गोविंदपुर थाना अंतर्गत अमरपुर के ग्रामीणों ने एटीएम मशीन में छेड़छाड़ कर रहे एक युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिसिया पूछताछ में उसने नाम रितिक रोशन और पता नवादा के लाइन पार मिर्जापुर बताया। साथ ही उसने एटीएम में छेड़छाड़ कर पैसा निकासी रोक देने की बात स्वीकारी है। इस बाबत इंस्पेक्टर विष्णु राउत ने बताया कि पकड़े ग ए रितिक ने बयान में कहा है कि एटीएम में
अपना मोबाइल नंबर चिपका देता है ताकि किसी व्यक्ति की राशि निकासी नहीं होने पर उस नंबर से संपर्क कर सके। इसके बाद जालसाजी कर वह एटीएम से निकासी कर लेने का धंधा करता है । उसने बताया है कि इस काम के लिए एक संगठित गिरोह है। पुलिस ने रितिक के खिलाफ कांड अंकित कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है । पुलिस ने एक नुकीला पेचकस मॉडलाइज किया हुआ, एक पिलास और एक एटीएम कार्ड जप्त किया है। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया।
