

























































एससी-ओबीसी छात्रवृत्ति को लेकर आइसा ने केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले को सौंपा ज्ञापन
डीजे न्यूज, धनबाद : ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को दिल्ली में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. रामदास अठावले, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय को ज्ञापन सौंपकर झारखंड में एससी-ओबीसीछात्रों की केंद्र सरकार द्वारा रोकी गई छात्रवृत्ति को तत्काल जारी करने की मांग की।
AISA ने बताया कि झारखंड में Pre-Matric (कक्षा 9वीं–10वीं) एवं Post-Matric छात्रवृत्ति शैक्षणिक सत्र 2023–24, 2024–25 एवं 2025–26 के लिए अब तक जारी नहीं की गई है। संगठन के अनुसार राज्य सरकार का स्पष्ट कहना है कि केंद्र सरकार से केन्द्रांश की राशि प्राप्त नहीं होने के कारण छात्रवृत्ति का भुगतान बाधित है। इसका सीधा असर गरीब, दलित एवं पिछड़े वर्ग के छात्रों पर पड़ रहा है, जो आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं।
AISA ने केंद्र सरकार से मांग की कि झारखंड सरकार को छात्रवृत्ति की लंबित राशि अविलंब जारी की जाए, ताकि लाखों छात्रों का शैक्षणिक भविष्य सुरक्षित रह सके। संगठन ने चेतावनी दी कि यदि इस समस्या का शीघ्र समाधान नहीं किया गया, तो जिस प्रकार झारखंड की सड़कों पर छात्र आंदोलन तेज किया गया है, उसी तरह दिल्ली में भी आंदोलन को तेज किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
ज्ञापन सौंपने के दौरान आइसा झारखंड राज्य सचिव त्रलोकी नाथ, राज्य अध्यक्ष विभा पुष्पदीप, दिल्ली सचिव अभिज्ञान, बिहार राज्य सचिव डॉ. सब्बीर, उत्तर प्रदेश सचिव शिवम सफीर एवं अनुभव राजवीर उपस्थित रहे।




