


एसकेएमयू पीजी सेमेस्टर–II परीक्षा चार फरवरी से, कार्यक्रम जारी

डीजे न्यूज, जामताड़ा : सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय (एसकेएमयू) के परीक्षा विभाग द्वारा स्नातकोत्तर (पी.जी.) सेमेस्टर–II (सीबीसीएस) परीक्षा 2025 (सत्र 2024–26) के आयोजन से संबंधित कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। यह परीक्षा द्वितीय पाली में अपराह्न 02:00 बजे से 05:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा की शुरुआत 04 फरवरी 2026 (बुधवार) से होगी, जबकि समापन 13 फरवरी 2026 (शुक्रवार) को होगा।
जारी कार्यक्रम के अनुसार 04 फरवरी 2026 को ग्रुप–ए का पांचवां पत्र, 06 फरवरी 2026 को ग्रुप–बी का पांचवां पत्र, 07 फरवरी 2026 को ग्रुप–ए का छठा पत्र, 09 फरवरी 2026 को ग्रुप–बी का छठा पत्र, 10 फरवरी 2026 को ग्रुप–ए का सातवां पत्र, 11 फरवरी 2026 को ग्रुप–बी का सातवां पत्र, 12 फरवरी 2026 को ग्रुप–ए का आठवां पत्र तथा 13 फरवरी 2026 को ग्रुप–बी का आठवां पत्र की परीक्षा संपन्न कराई जाएगी।
विश्वविद्यालय द्वारा विषयों को दो समूहों में विभाजित किया गया है। ग्रुप–ए में हिंदी, भूगोल, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, समाजशास्त्र, वाणिज्य, बांग्ला, संस्कृत, फारसी, भूविज्ञान एवं संताली विषय शामिल हैं। वहीं ग्रुप–बी में इतिहास, राजनीति विज्ञान, प्राणी विज्ञान, अर्थशास्त्र, गणित, मनोविज्ञान, अंग्रेजी, दर्शनशास्त्र, उर्दू एवं भौतिकी विषय रखे गए हैं।
परीक्षा विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि सभी विषयों की प्रायोगिक परीक्षाएं सैद्धांतिक परीक्षा से पूर्व आयोजित की जाएंगी, जिनकी तिथि संबंधित विभागाध्यक्षों द्वारा अलग से घोषित की जाएगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी संबंधित महाविद्यालयों एवं विद्यार्थियों से निर्धारित तिथियों एवं दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए परीक्षा में सम्मिलित होने की अपील की है।



