एसजीएफआई बैडमिंटन में क्रेडो स्कूल की मिश्रित सफलता

Advertisements

एसजीएफआई बैडमिंटन में क्रेडो स्कूल की मिश्रित सफलता

डीजे न्यूज, धनबाद : झारखंड सरकार खेल विभाग द्वारा खेल गांव रांची में आयोजित एसजीएफआई अंतर स्कूल बैडमिंटन चैंपियनशिप में क्रेडो स्कूल धनबाद खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया एवं मिश्रित सफलता हासिल की ।

अंडर-14 ग्रुप में ग्रुप में क्रेडो स्कूल के लक्ष्यराज सिंह ने क्वार्टर फाइनल तक का सफर हासिल किया। उसने पहले राउंड में रांची के किशन को 21-11 तथा दूसरे राउंड में लोहरदगा के आरची चौहान को 21-20 हराया। इसके बाद उसने सफायर स्कूल के अमन को 21-14 से हराया। इसी ग्रुप में क्रेडो स्कूल के समर प्रताप सिंह ने पहले राउंड में अमर भारद्वाज को 21- 14 से तथा दूसरे आउट में शौर्य देव को 21-15 से हराया। इस वर्ग में पूरे राज्य 126 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। अंडर -17 ग्रुप में अधीप दत्ता ने भी बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया और पहले मैच में सुमन को 21- 20 से हराया।‌

खिलाड़ियों के इस बेहतरीन प्रदर्शन पर स्कूल के निदेशक हर्षित अग्रवाल, प्रिंसिपल शर्मिला सिंहा, खेल विभाग के हेड राहुल विश्वकर्मा, कोच असीत सहाय एवं अन्य लोगों ने बधाई दी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top