
एसएसबी ने लेवाबनबरिया में लगाया निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर
डीजे न्यूज, तिसरी, गिरिडीह : 35 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) गिरिडीह के “एफ” समवाय तिसरो द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम 2024-25 के तहत निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर 18 फरवरी 2025 को लेवाबनबरिया गांव में संपन्न हुआ, जिसमें आसपास के तिसरो, लेवाबनबरिया और दलदलिया गांव के ग्रामीणों ने भाग लिया। शिविर में उनके पशुओं का निःशुल्क इलाज कर दवाइयां वितरित की गईं।
पशुपालकों को मिला विशेषज्ञ परामर्श
शिविर में डॉ. रामकृष्णा बाउरी (चिकित्सा अधिकारी, पशु चिकित्सालय, तिसरी) ने ग्रामीणों को पशुओं में होने वाली आम बीमारियों, उनके लक्षण और रोकथाम के उपाय बताए। उन्होंने पशुपालकों को सही पोषण और सफाई के महत्व के बारे में जानकारी दी ताकि मवेशियों को स्वस्थ रखा जा सके।
ग्रामीणों की सहभागिता और सराहना
इस अवसर पर सशस्त्र सीमा बल के कार्मिकों के साथ ग्राम पंचायत मनसाडीह के मुखिया प्रतिनिधि लखीराम हेंब्रम और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। स्थानीय लोगों ने इस शिविर को काफी उपयोगी बताया और कहा कि इससे उनके पशुधन की देखभाल में सहायता मिलेगी।
समाज सेवा की दिशा में एसएसबी की पहल
35 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम ग्रामीणों और सुरक्षा बलों के बीच संबंध मजबूत करने और समुदाय सेवा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किए जाते हैं। ग्रामीणों ने एसएसबी के इस प्रयास की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की मांग की।