एसएसबी ने ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दिया मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण

Advertisements

एसएसबी ने ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दिया मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण

डीजे न्यूज, तिसरी, गिरिडीह : 35 वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), गिरिडीह के एफ समवाय तिसरो के कार्यक्षेत्र में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत निःशुल्क मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यह प्रशिक्षण ग्राम पंचायत मनसाडीह के आंगनबाड़ी केंद्र, तिसरो में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन एसएसबी के उप-कमांडेंट संजय प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि, वार्ड सदस्य, स्थानीय ग्रामीण और प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रतिभागी उपस्थित थे।

ग्रामीणों के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर

मशरूम उत्पादन एक ऐसा व्यवसाय है जो कम लागत में अधिक मुनाफा देता है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों को मशरूम की खेती के आधुनिक तकनीकों, उत्पादन प्रक्रिया और विपणन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी।

उप-कमांडेंट श्री संजय प्रसाद ने कहा कि यह प्रशिक्षण ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने और स्थानीय लोगों को आजीविका का नया साधन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। उन्होंने ग्रामीणों से प्रशिक्षण का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की और कहा कि एसएसबी आगे भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा।

इस पहल से ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिलेगा और वे मशरूम उत्पादन के जरिए आर्थिक रूप से सशक्त हो सकेंगे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top