
एसएसबी गिरिडीह ने तीसरो में लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर
डीजे न्यूज, गिरिडीह : 35वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (SSB) गिरिडीह की ओर से शनिवार को ‘एफ’ समवाय, तीसरो में निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में तीसरो, सकसकिआ, सागवारी सहित आसपास के गांवों के सैकड़ों ग्रामीणों ने स्वास्थ्य लाभ लिया।
डॉ. अनिल कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी, 35वीं वाहिनी के नेतृत्व में ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें मुफ्त दवाइयां प्रदान की गईं। उन्होंने लोगों को साफ-सफाई का ध्यान रखने और नियमित योग करने की सलाह दी।
शिविर में सशस्त्र सीमा बल ‘एफ’ समवाय के प्रभारी जडेजा रमेश सिंह, मुखिया प्रतिनिधि लक्खी राम हेम्ब्रम, ग्राम पंचायत मनसा डीह के पूर्व मुखिया अनासियास हेम्ब्रम समेत कई स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
ग्रामीणों ने एसएसबी द्वारा आयोजित इस शिविर की सराहना की। इस अवसर पर एसएसबी अधिकारियों ने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में मुफ्त चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।