

























































एसीबी ने बेंगाबाद के अंचल निरीक्षक और सहयोगी को छह हजार रिश्वत लेते दबोचा

डीजे न्यूज, गिरिडीह : भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान के तहत एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) धनबाद की टीम ने गिरिडीह जिले में एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने बेंगाबाद अंचल कार्यालय में छापेमारी कर अंचल निरीक्षक (सीआई) सुरेन्द्र यादव और उनके सहयोगी मुकेश कुमार को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई धनबाद एसीबी के डीएसपी जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में की गई।
एसीबी टीम के अनुसार, लक्ष्मी कुमारी वर्णवाल ने एसपी, एसीबी को आवेदन देकर शिकायत की थी। आवेदन में बताया गया था कि लक्ष्मी कुमारी वर्णवाल के नाम से गिरिडीह जिला अंतर्गत बेंगाबाद अंचल के मौजा मोतीलेदा, खाता संख्या–74, खेसरा संख्या–4045, रकवा–7.34 डिसमिल भूमि है। उक्त भूमि का दाखिल-खारिज कराने के लिए उन्होंने एलआरडीसी कार्यालय, गिरिडीह में आवेदन दिया था, जिसे एलआरडीसी कार्यालय द्वारा अंचल कार्यालय, बेंगाबाद भेज दिया गया। परिवादी के अनुसार, जब वे अंचलाधिकारी से मिलीं तो उन्हें मोतीलेदा पंचायत के कर्मचारी सुरेन्द्र यादव के पास भेजा गया। 16 दिसंबर को सुरेन्द्र यादव से संपर्क करने पर दाखिल-खारिज के एवज में 15,000 रुपये रिश्वत की मांग की गई।
सत्यापन के बाद हुई कार्रवाई
शिकायत मिलने के बाद एसपी, एसीबी ने मामले का सत्यापन कराया। सत्यापन में आरोप सही पाए जाने के बाद एसीबी की टीम गठित कर जाल बिछाया गया। विभाग द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार, प्राथमिकी अभियुक्त अंचल निरीक्षक सुरेन्द्र यादव (पिता–रामजी महतो, पता–ग्राम अगईयां, पीरटांड़, पोस्ट–विशनपुर, थाना–पीरटांड़) एवं अप्राथमिकी अभियुक्त मुकेश कुमार को परिवादी से 6,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को एसीबी धनबाद की टीम अपने साथ ले गई है, जहां आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।



