एसआईआर कार्यों में महिला पर्यवेक्षकों की भूमिका अहम : उपायुक्त रामनिवास यादव 

Advertisements

एसआईआर कार्यों में महिला पर्यवेक्षकों की भूमिका अहम : उपायुक्त रामनिवास यादव 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआईआर) संबंधी कार्यों की प्रगति को लेकर शनिवार को समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में बैठक सह प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षकों के कार्यों की समीक्षा की गई तथा एसआईआर से संबंधित प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी रामनिवास यादव ने कहा कि एसआईआर के प्रभावी एवं सफल क्रियान्वयन में महिला पर्यवेक्षकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि फील्ड स्तर पर महिला पर्यवेक्षकों की सहभागिता से सर्वेक्षण कार्य को पारदर्शिता एवं विश्वसनीयता के साथ पूर्ण किया जा सकता है। सभी संबंधित कर्मी अपने दायित्वों का ईमानदारी, निष्पक्षता एवं समयबद्धता के साथ निर्वहन करें।

उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षक निश्चित समयावधि में अपने कार्यों को पूर्ण करें। उन्होंने विशेष रूप से मैपिंग कार्य को प्राथमिकता देते हुए कहा कि इसे शीघ्रता से पूरा किया जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही या कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निर्वाचन संबंधी कार्य अत्यंत संवेदनशील एवं जिम्मेदारीपूर्ण प्रक्रिया है, इसलिए मतदाता सूची पुनरीक्षण से जुड़े सभी कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करना अनिवार्य है।

कार्यशाला के दौरान विषय-विशेषज्ञों द्वारा एसआईआर से जुड़े विभिन्न तकनीकी एवं प्रक्रियागत पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई। महिला पर्यवेक्षकों को डेटा संकलन, सत्यापन, प्रविष्टि कार्य, रिपोर्टिंग प्रणाली तथा फील्ड कार्य के दौरान आने वाली चुनौतियों के समाधान के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। साथ ही सभी सुपरवाइजर्स को बूथ लेवल पदाधिकारियों को गणन प्रपत्र, भवनों का मानकीकरण, नजरी नक्शा का टैगिंग, प्रपत्र 6, 7, 8, घोषणा प्रपत्र एवं पुनरीक्षण के लिए मानक वर्ष 2003 की वोटर लिस्ट के उपयोग संबंधी जानकारी देने के निर्देश दिए गए।

उपायुक्त रामनिवास यादव ने कहा कि सभी बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षक यह सुनिश्चित करें कि मतदाता सूची के अद्यतन में किसी भी प्रकार की त्रुटि न रहे तथा मैपिंग और पुनरीक्षण कार्य शत-प्रतिशत समय-सीमा के भीतर पूर्ण हो। कार्यक्रम में जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड स्तरीय कर्मी, महिला पर्यवेक्षक सहित निर्वाचन से संबंधित अन्य कर्मी उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top