एस आइ आर के विरोध में‌ सीपीआईएम ने की नुक्कड़ सभा 

Advertisements

एस आइ आर के विरोध में‌ सीपीआईएम ने की नुक्कड़ सभा

डीजे न्यूज, जामताड़ा:

सीपीआईएम के बैनर तले सुभाष चौक जामताड़ा में एस आइ आर के विरोध में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत वोटर लिस्ट का संशोधन किया जा रहा है। इसमें बहुत सारे वोटर का नाम सूची से हटाने की साजिश चल रही है।

जिला कमेटी सदस्य चंडीदास पुरी ने कहा हाल के दिनों में बिहार में इसी एस आइ आर के तहत 68 लाख वोटरों का नाम हटाने की निर्णय निर्वाचन आयोग के द्वारा लिया गया है जबकि विरोधियों के द्वारा संसद में इसकी चर्चा  की मांग पर सरकार चर्चा करने के लिए  तैयार नहीं है । इससे स्पष्ट होता है कि सरकार की नियत साफ नही है।

राज्य कमेटी सदस्य लखन लाल मंडल ने कहा कि मेहनतकश मजदूर जो बाहर काम करने के लिए जाने के लिए विवश हैं वे कागजात नहीं दे  पाएंगे और उनका नाम सूची से हटा दिया जाएगा। भारत के प्रत्येक 18 वर्षीय नागरिकों को वोट देने के लिए संविधान में अधिकार दिया गया है लेकिन मोदी सरकार के द्वारा अपने मन मुताबिक वोटरों को सूची में रखने की मंसा के तहत उनकी कठपुतली चुनाव आयोग काम कर रही है।

मोहन मंडल ने कहा कि यह एक जन विरोधी नीति है। जनता की मौलिक अधिकार पर हमला है।

नुक्कड़ सभा के पहले अनुमंडल पदाधिकारी जामताड़ा के माध्यम से मुख्य निर्वाचन आयोग को  एक मेमोरेंडम भेजा गया।

पार्टी के जिला सचिव सुजीत कुमार माजी, चंडी दास पुरी, लखन लाल मंडल, अनूप सरखेल,  महेंद्र राउत, सचिन राणा, दुबराज भंडारी, अशोक भंडारी ,संजय मेहता, साबिर अंसारी, गोविंद पंडित, निमाई राय आदि उपस्थित रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top