एनआईटी कालीकट की विशेषज्ञ टीम ने किया नगर निगम का दौरा, नवंबर से शुरू होगा सिटी लाइवहूड एक्शन प्लान का सर्वे

Advertisements

एनआईटी कालीकट की विशेषज्ञ टीम ने किया नगर निगम का दौरा,

नवंबर से शुरू होगा सिटी लाइवहूड एक्शन प्लान का सर्वे

डीजे न्यूज, धनबाद: दीनदयाल जन आजीविका योजना (शहरी) के तहत धनबाद नगर निगम क्षेत्रांतर्गत  सिटी लाइवहूड एक्शन प्लान तैयार किया जाना है। इसके लिए नवंबर माह से सर्वे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस कार्य के तहत शुक्रवार को एनआईटी कालीकट की विशेषज्ञ टीम ने धनबाद नगर निगम कार्यालय का दौरा किया । टीम के साथ नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने बैठक की।बैठक में अपर नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त, सिटी मिशन मैनेजर, कम्युनिटी ऑर्गनाइज़र तथा एनआईटी कालीकट के प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में टीम ने बताया कि प्लान के सफल क्रियान्वयन के लिए सर्वे नवंबर के प्रथम सप्ताह से शुरू होकर एक माह तक चलेगा। इस अवधि में शहरी गरीबों,  स्वयं सहायता महिला समूहों और युवाओं की आजीविका, स्वरोजगार एवं कौशल विकास पर विस्तृत डाटा संकलन और विश्लेषण किया जाएगा। नगर निगम अधिकारियों ने टीम को क्षेत्र की आवश्यकताओं के बारे में जानकारी प्रदान की और योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए पूरी भागीदारी का आश्वासन दिया। यह एक्शन प्लान शहरी क्षेत्र के हर कमजोर वर्ग के लिए नए अवसरों का द्वार खोलेगा और स्वरोजगार व कौशल विकास की दिशा में प्रभावी कदम साबित होगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top