



एमटेक विद्यार्थियों को दी गई भावपूर्ण विदाई

डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद):बीआईटी सिंदरी के विद्युत अभियंत्रण विभाग में गुरुवार को एमटेक विद्यार्थियों के लिए भावपूर्ण विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विभाग के शिक्षकों ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह विदाई उनके परिश्रम, अनुशासन और निरंतर सीखने की प्रतिबद्धता का सम्मान है।
शिक्षकों ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपनी सीखी हुई तकनीकों और मूल्यों को वास्तविक जीवन में ईमानदारी, उत्कृष्टता और जिम्मेदारी के साथ लागू करें। उन्होंने यह भी बताया कि विभाग लगातार विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए प्रयासरत रहता है और उनकी उपलब्धियाँ संस्थान के लिए गौरव का विषय हैं।
कार्यक्रम में प्रो. (डॉ.) पंकज राय, निदेशक, बीआईटी सिंदरी, डॉ. वी. मुखर्जी (सहप्राध्यापक, आईआईटी–आईएसएम धनबाद एवं बाह्य परीक्षक),
डॉ. मोहम्मद अबुल कलाम, विभागाध्यक्ष, साथ ही प्रो.(डॉ.) डी. के. तांती, प्रो. रेखा झा, डॉ. राजेंद्र मुर्मू, प्रो. शशि मिंज, डॉ. सुमन रंजन, डॉ. राहुल कुमार, डॉ. हरि चरण वर्मा, प्रो. मणिमाला, प्रो. मुखलसुर रहमान, डॉ. बिश्वरणजन मिश्रा , प्रो. राकेश रोहन, डॉ. अमित कुमार चौधरी, प्रो. प्रवीण कुमार समेत अन्य संकाय सदस्य उपस्थित थे।
