एमएसीपी की मांग जायज, सात को मुख्यमंत्री से करेंगे वार्ता : अरूप चटर्जी 

Advertisements

एमएसीपी की मांग जायज, सात को मुख्यमंत्री से करेंगे वार्ता : अरूप चटर्जी 

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल को निरसा विधायक ने दिया आश्वासन

डीजे न्यूज, धनबाद : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, धनबाद जिला इकाई एवं प्रखंड इकाई निरसा के पहल पर संघ के प्रदेश महासचिव राम मूर्ति ठाकुर के नेतृत्व में शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को भाकपा माले विधायक अरुप चटर्जी से उनके निरसा स्थित पार्टी कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों की 10, 20 और 30 वर्षों के पश्चात मिलने वाली एमएसीप को लागू करने की मांग को लेकर गहन चर्चा की।

शिक्षकों ने विधायक को बताया कि विभागीय दीर्घसूत्रता के कारण नियमित प्रोन्नति नहीं हो पा रही है। झारखंड में बिहार की प्रोन्नति नियमावली प्रभावी होने के बावजूद शिक्षकों को एमएसीपी का लाभ नहीं मिल रहा है, जबकि अन्य सरकारी कर्मियों को 2009 से ही यह सुविधा दी जा रही है। वर्ष 2023 से जिला स्कूल, नेतरहाट विद्यालय और कल्याण विभाग के शिक्षकों को यह लाभ मिल रहा है, लेकिन प्राथमिक शिक्षकों को इससे वंचित रखा गया है।

 

इस मुद्दे को लेकर पूर्व में विधानसभा में अल्पसूचित प्रश्न उठाया गया था, जिसके बाद 13 सितंबर 2023 को बिहार सरकार से पत्राचार भी किया गया था। हालांकि, सकारात्मक जवाब मिलने के बावजूद राज्य सरकार ने अब तक ठोस कदम नहीं उठाया है, जिससे शिक्षकों में भारी निराशा है। शिक्षकों ने बताया कि इस मांग को लेकर कई चरणों में आंदोलन हुए, यहां तक कि आमरण अनशन भी किया गया। विभागीय स्तर पर भी बैठकें हुईं, जिसमें शिक्षा, वित्त और कार्मिक विभाग के अधिकारियों ने बजट आकलन किया। इस बजट सत्र में भी कई विधायकों ने सरकार से इस मुद्दे पर कार्रवाई की मांग की, लेकिन इसे नीतिगत मामला कहकर टाल दिया गया।

शिक्षकों की मांग को सुनने के बाद विधायक अरुप चटर्जी ने कहा कि यह मांग पूरी तरह जायज है और शिक्षकों को इसका लाभ अवश्य मिलना चाहिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि आगामी 7 अप्रैल को वे स्वयं मुख्यमंत्री से भेंट कर इस मुद्दे का शीघ्र समाधान कराने का प्रयास करेंगे।

इस अवसर पर प्रखंड इकाई की ओर से विधायक अरुप चटर्जी को बुके और शॉल देकर सम्मानित किया गया। विधायक से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश महासचिव राम मूर्ति ठाकुर, धनबाद जिला अध्यक्ष सुनील भगत, महासचिव सिया राम सिंह, संयुक्त सचिव दिनेश राम, प्रेस प्रवक्ता प्रसेनजित मुखर्जी, शैक्षणिक अंचल निरसा के अध्यक्ष सुधीर पांडेय, प्रमोद झा सहित कई शिक्षक नेता एवं दर्जनों शिक्षक शामिल थे। वार्ता के दौरान हॉल खचाखच भरा रहा, जिससे शिक्षकों की इस मांग की गंभीरता स्पष्ट झलक रही थी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top