
एमएसीपी के लिए झारोटेफ ने प्रखंड कार्यालय पर किया प्रदर्शन
हमारी मांगें जायज, सरकार को देनी होगी : उज्ज्वल तिवारी
डीजे न्यूज, टुंडी(धनबाद) : एमएसीपी समेत अन्य मांगों को लेकर झारोटेफ के बैनर तले अधिकारियों,
कर्मचारियों एवं शिक्षकों ने गुरुवार को यहां प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।
इन मांगों में एमएसीपी के अलावा शिशु शिक्षण भत्ता और 62 वर्ष की आयु पूरी होने पर अनिवार्य सेवानिवृत्ति जैसी प्रमुख मांगें शामिल हैं।
ज्ञापन सौंपने के दौरान टुंडी प्रखंड के विकास पदाधिकारी अनुपस्थित थे, जिसके कारण प्रखंड कार्यालय के प्रधान लिपिक को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन के साथ कर्मचारी हस्ताक्षरित प्रति सौंपी गई।
इस मौके पर प्रांतीय महासचिव उज्ज्वल कुमार तिवारी ने बताया कि यह आंदोलन का दूसरा चरण है, जो पूरे राज्य के प्रखंडों में चलाया जा रहा है। हमारी मांगें जायज है, सरकार को इसे देना होगा।
झारोटेफ के प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि न्यायोचित मांगों को लेकर पांच चरणों में आंदोलन आहूत किया गया है। मांगें पूरी होने तक यह आंदोलन जारी रहेगा। वहीं जिला कोषाध्यक्ष संजय गिरी ने सभी कर्मचारियों से एकजुट रहने का आह्वान किया।
प्रदर्शन में जिला उपाध्यक्ष महेंद्र प्रताप, टुंडी उच्च विद्यालय के अभिमन्यु कुमार, जय कुमार, रंजीत सिंह, ओमप्रकाश मंडल, बास्की मंडल, अशोक सोरेन, फरीद अंसारी, इस्तियाक अंसारी, इरफान अंसारी, राजेंद्र प्रताप, विजय कुमार, रामकुमार आर्या, राजेश कुमार, हसनैन अंसारी, बापी चार, अमरदीप कुमार आदि शामिल थे। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कर्मचारी शामिल हुए और अपनी एकजुटता प्रदर्शित की।